Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Patwari Recruitment: राजस्थान पटवारी के पदों पर आवेदन करने का बस कल तक का मौका, ऐसे करें आवेदन

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 12:34 PM (IST)

    राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के तहत उम्मीदवारों के पास पटवारी के पदों पर आवेदन करने का बस कल तक का मौका है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से आवेदन 29 जून रात 23.59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

    Hero Image
    Rajasthan Patwari Recruitment: यहां देखें आवेदन करने का तरीका

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पटवारी के पदों पर कुल 2020 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे आयोग की ओर से बाद में बढ़ाकर 3705 कर दिया गया। बता दें, रिक्तियों में वृद्धि के साथ-साथ आवेदन करने की तिथि को भी आगे बढ़ाया गया था, जिसके तहत उम्मीदवार 29 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी राजस्थान में पटवारी के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास अब आवेदन करने के लिए कल तक का मौका है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आज ही अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय में आवेदन से संबंधित कोई परेशानी न हो। आप आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  इसके अतिरिक्त वे उम्मीदवार जो पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वे 30 जून से 6 जुलाई तक अपने आवेदन-पत्र में सुधार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    पटवारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। सामान्य वर्ग की महिला, एससी/एससटी व आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष, जो राजस्थान के स्थाई निवासी है, उन्हें आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा एससी/एससटी व आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, जो राजस्थान की स्थाई निवासी है, उन्हें आयु-सीमा में अधिकतम दस वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

    आवेदन शुल्क

    पटवारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, राजस्थान के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे करें आवेदन

    राजस्थान पटवारी के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "Recruitment Advertisement" पर जाएं।
    • अब "Patwari Bharti 2025" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी और फीस का भुगतान करें।
    • अंत में सभी जानकारी को ध्यान से देखने के बाद सबमिट करें और इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: JSSC Acharya Teacher Recruitment 2025: आचार्य टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां करें jssc.jharkhand.gov.in आवेदन