Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: राजस्थान के मदरसों में 6843 शिक्षा एवं कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 09:44 AM (IST)

    Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023 राजस्थान मदरसा बोर्ड ने राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा अनुदेशकों के 4143 पदों और कंप्यूटर अनुदेशकों के 2700 पदों समेत कुल 6843 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

    Hero Image
    Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 25 नवंबर है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: राजस्थान राज्य के मदरसों में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की है। बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति (सं.1/2023-24) के अनुसार शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। बोर्ड ने शिक्षा अनुदेशक के 4143 पदों और कंप्यूटर अनुदेशकों के 2700 पदों समेत कुल 6843 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023: आवेदन 27 अक्टूबर से

    राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विज्ञापित शिक्षा अनुदेशक और कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होनी है और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 25 नवंबर 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, minority.rajasthan.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - Chandigarh JBT Recruitment 2023: अब 10 अक्टूबर तक करें 293 चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर भर्ती के लिए आवेदन

    हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा अनुदेशक एवं कंप्यूटर अनुदेशक पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। बोर्ड ने अपने संक्षिप्त विज्ञापन में योग्यता, आवेदन व चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। योग्यता से सम्बन्धित जानकारी को उम्मीदवार राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली विस्तृत अधिसूचना में देख सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, पीटीआई पदों पर आवेदन की तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

    यह भी पढ़ें - Army TGC 139: भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स 139 के लिए अधिसूचना जारी और आवेदन शुरू, ये रहे लिंक