Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 9879 पदों के लिए आवेदन के लिए आज है आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 07:33 AM (IST)

    Rajasthan Health Department Recruitment 2023 राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) जयपुर द्वारा 25 अप्रैल को जारी दो भर्ती अधिसूचनाओं के अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों और 2859 फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की जानी है।

    Hero Image
    Rajasthan Health Department Recruitment 2023: आधिकारिक वेबसाइट, sihfwrajasthan.com पर आज, 4 जून तक आवेदन कर सकेंगे।

    Rajasthan Health Department Recruitment 2023: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भर्ती के इच्छुक या राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर सरकारी नौकरी या राजस्थान फार्मासिस्ट सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राजस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 9879 पदों पर भर्ती के लिए दो अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। इस भर्ती का आयोजन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW), जयपुर द्वारा किया जा रहा है। संस्थान द्वारा मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को जारी भर्ती अधिसूचना (सं. 4402) के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर भर्ती होनी है और अधिसूचना (सं.4403) के मुताबिक 2859 फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Department Recruitment 2023: राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    SIHFW जयपुर द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के लिए विज्ञापित करीब 10 हजार नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, sihfwrajasthan.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 5 मई से चल रही है और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 4 जून 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट के साथ-साथ राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, rajswasthya.nic.in जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन पेज पर दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

    Health Department Recruitment 2023: रद्द हुई पिछली 3309 राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती

    इससे पहले, SIHFW जयपुर द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के लिए पूर्व विज्ञापित 3309 नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। संस्थान द्वारा इस भर्ती के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया कई बार तिथि विस्तार के बाद 2 मार्च 2023 तक चली थी। हालांकि, इसके बाद SIHFW ने हाल ही में 19 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए पहले ही भर्ती को रद्द कर दिया और अब पदों की संख्या बढ़ाते हुए नई भर्ती अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।