Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan HC recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है आखिरी तारीख

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 04:38 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan HC recruitment 2025: कुल 144 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https:// hcraj.nic.in/hcraj पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर सेकेंड-थर्ड, हिंदी और अंग्रेजी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में ग्रेड सेकेंड हिंदी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 144 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा और उसमे दिए गए शर्तें और नियमों पर खरा उतरने के बाद ही इस भर्ती के लिए अप्लाई करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वैकेंसी से संबंधित नियमों को पूरा नहीं करने वाले आवेदकों के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

    Rajasthan HC Recruitment Age Limit 2025: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदकों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कला या विज्ञान या वाणिज्य में सीनियर सेकेंड्री एग्जामिनेशन पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के बारे में संबंध में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को देखना होगा। 

    Rajasthan HC recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस

    राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/ ईबीएस (क्रीमी लेयर) / अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 750 रुपये देने होंगे। वहीं, राज्य के ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीएस (नॉन-क्रीमी लेयर)/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी/राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवार/पूर्व सैनिकों को 45 रुपये देने होंगे।

    Rajasthan HC Recruitment Age Limit 2025: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं। यहां, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। शुल्क जमा करें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार उसे क्रास चेक कर लें।भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।