Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: WCD में आंगनवाड़ी पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 12:30 PM (IST)

    WCD Rajasthan Anganwadi Worker 2023 महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर मिनी वर्कर आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते हैं।

    Hero Image
    Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: WCD राजस्थान में आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई।

    Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एन्ड चाइल्ड डेवलपमेंट की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर, आंगनवाड़ी सहायिका के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम आज यानी 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। जो भी महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहती हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं। यह भर्ती राजस्थान के सीकर, भरतपुर, टोंक, झुंझुनूं एवं दौसा जनपदों के लिए निकाली गयी है। इस भर्ती में भाग लेने से पहले महिला अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCD Rajasthan Anganwadi Worker 2023: ऑफलाइन किया जा सकता है आवेदन

    जो भी महिला अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरना चाहती हैं उनको बता दें कि इसमें आवेदन प्रक्रिया केवल ऑफलाइन माध्यम से पूरी की जा सकती है। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत या विभाग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी उसे पूर्ण रूप से भरकर एवं जरूरी दस्तावेज अटैच करके फॉर्म बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    Rajasthan Anganwadi Recruitment 2023: भर्ती के लिए क्या है योग्यता

    • इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    • महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं महिलाओं को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है।
    • उम्मीदवार जहां से आवेदन कर रहे हैं उनका उस राजस्व ग्राम/ वार्ड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

    भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी उप निदेशक कार्यालय/ संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा विभाग की वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती सकती है।