Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Teacher Recruitment 2022: रेलवे सेकेंड्री स्कूल में टीजीटी, प्राइमरी और कंप्यूटर साइंस टीचर की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 02:41 PM (IST)

    Railway Teacher Recruitment 2022 पश्चिमी रेलवे के मुंबई जोन के अंतर्गत रेलवे सेकेंड्री स्कूल वलसाड़ में विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी और प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 12 अप्रैल 2022 को किया जाना है।

    Hero Image
    रेलवे शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Railway Teacher Recruitment 2022: रेलवे में सरकारी शिक्षक की नौकरी के मौकों का इंतजार रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई डिविजन के अंतर्गत वनसाड़ स्थित रेलवे सेकेंड्री स्कूल में विभिन्न शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। पश्चिमी रेलवे द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, हिंदी, मैथ-पीसीएम, साइंस-पीसीबी, संस्कृत, सोशल साइंस, फिजिकल एण्ड हेल्थ एजुकेशन विषयों के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), कंप्यूटर साइंस टीचर और असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी टीचर) के कुल 11 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी टीचर) की 4 रिक्तियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें आवेदन प्रक्रिया

    रेलवे सेकेंड्री स्कूल वनसाड़ में टीजीटी या अन्य शिक्षक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय द्वारा 12 अप्रैल 2022 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में सीधे भाग ले सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने साथ जारी किए गए प्रारूप पर अपना बॉयोडाटा, जन्म-तारीख का प्रमाण-पत्र, सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और अंकतालिकाएं, इन सभी की स्व-प्रमाणित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जानी होंगी। उम्मीदवार सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित तारीख को सुबह 9 बजे इस पते पर उपस्थित हो सकते हैं – प्रिंसिपल, रेलवे सेकेंड्री स्कूल, (इंग्लिश मीडियम), वलसाड (वेस्ट यार्ड रेलवे कॉलोनी)।

    इस लिंक से डाउनलोड करें भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म

    जानें योग्यता

    रेलवे सेकेंड्री स्कूल वलसाड में शिक्षक भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के सम्बन्धित विषयों के साथ स्नातक और बीएड डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। प्राइमरी टीचर के लिए 12वीं के साथ-साथ पीटीसी या समकक्ष या उच्चतर योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। सभी पदों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Bandhan Bank Recruitment 2022: बंधन बैंक में निकाली 39 डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल तक

    इतनी मिलेगी सैलरी

    • सभी विषयों के लिए ट्रेड ग्रेजुएट टीचर – 26,250 रुपये प्रतिमाह
    • असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी टीचर) - 21,250 रुपये प्रतिमाह