Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment 2025: आरआरसी नागपुर में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:24 PM (IST)

    साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) नागपुर डिवीजन में अप्रेंटिसशिप के 933 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं और रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए 4 मई या उससे पहले फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है।

    Hero Image
    Railway Recruitment 2025: आरआरसी नागपुर अप्रेंटिस भर्ती की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से आरआरसी नागपुर डिवीजन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 4 मई 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे तय तिथियों के अंदर अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिकुलेशन या इसके समक्षक न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं साथ ही उम्मीदवार ने ITI भी उत्तीर्ण (एक वर्षीय या द्विवर्षीय) किया हो।

    इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 15 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के होगा चयन

    इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं/ मैट्रिकुलेशन एवं आईटीआई (संबंधित ट्रेड में) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले अप्रेंटिस पोर्टल पर जाकर Register as a candidate पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद Login as a candidate पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है, अर्थात सभी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

    स्टाइपेंड

    इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1 साल के लिए नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस दौरान एक वर्ष आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रतिमाह एवं दो वर्षीय आईटीआई वाले अभ्यर्थियों को 8050 रुपये मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें - RRB ALP New Vacancy 2025: रोजगार समाचार में आरआरबी एएलपी भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित, आवेदन 10 अप्रैल से होंगे स्टार्ट

    comedy show banner
    comedy show banner