Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप D एवं C पदों पर भर्ती का एलान, 10th, 12th, ग्रेजुएट युवाओं के पास आवेदन का मौका

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 11:59 AM (IST)

    ईस्टर्न रेलवे की ओर से ग्रुप सी (लेवल 2 से 5) के 21 पदों और ग्रुप डी लेवल 1 के अंतर्गत 39 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 13 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है।

    Hero Image
    Railway Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका है। ईस्टर्न रेलवे की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 13 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org या rrcrecruit.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन से पहले चेक करें पात्रता

    इस भर्ती में लेवल 4 और लेवल 5 के पदों पर फॉर्म भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। लेवल 2 एवं लेवल 3 पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) एवं लेवल 1 के पदों पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrcrecruit.co.in पर जाना है।
    • यहां आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब आपको दी गई डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है और उसके बाद पेज के नीचे न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    Railway Recruitment 2024 Online Form डायरेक्ट लिंक

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (पुरुष) श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये + GST फीस जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईबीसी/ पूर्व सैनिक/ अल्पसंख्यक/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से Group 'C' लेवल 4 एवं 5 के तहत कुल 5 पदों, Group 'C' लेवल 2 एवं 3 के 16 पदों और Group 'D' लेवल 1 के तहत कुल 39 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2024: रेलवे में ग्रुप डी पदों पर हो रही भर्ती, 30 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका

    comedy show banner
    comedy show banner