पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और पुलिस विभाग ने सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
12th पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12th) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा एक्स सर्विसमैन का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment बटन पर क्लिक करें।
- अब LINK TO THE RECRUITMENT PORTAL FOR THE POST OF CONSTABLES IN PUNJAB POLICE "DISTRICT AND ARMED CADRE" 2025 पर क्लिक करें।
- इसके बाद To Register पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
.jpg)
- Punjab Police Constable Recruitment 2025 Application Form डायरेक्ट लिंक
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदनकर्ताओं को पहले सीबीटी एग्जाम से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंत में उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसके बाद सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।