Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Constable Recruitment 2023: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8 मार्च तक करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 04:33 PM (IST)

    Punjab Police Constable Recruitment 2023 कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-28 वर्ष (1 जनवरी 2023 तक) के बीच होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    Hero Image
    Punjab Police Constable Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

     एजुकेशन डेस्क। Punjab Police Constable Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 1,746 पदों के लिए, जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 08 मार्च, 2023 है। आठ मार्च को रात 11 बजकर 55 मिनट तक लिंक एक्टिव रहेगा। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक 

    आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक 

    पंजाब पुलिस इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के 1,746 पदों पर नियुक्तियां करेगा, जिनमें से 570 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ आने पर एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा।  इसके अलावा, पंजाब पुलिस एसआई के पदों पर भी नियुक्तियां कर रहा है।  

    ये होनी चाहिए उम्र

    कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-28 वर्ष (1 जनवरी, 2023 तक) के बीच होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    पंजाब पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1 जनवरी, 2023 को या उससे पहले कम से कम 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक परीक्षा या पंजाब सरकार द्वारा निर्दिष्ट पंजाबी भाषा में कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

    ये देनी होगी फीस

    कांस्टेबल भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों को 1100 रुपये देने होंगे। वहीं, सभी स्टेट के एससी और पंजाब के बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे।