Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Constable 2024: 1746 कांस्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, एक क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 03:39 PM (IST)

    Punjab Police Constable 2024 Admit Card पंजाब पुलिस में निकली कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें। विभाग ने भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच किया जाना है। अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों और दी गई डायरेक्ट लिंक से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    punjabpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (File Photo)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर अहम अपडेट है। पंजाब पुलिस ने भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है। परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पंजाब पुलस में कांस्टेबल के 1746 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन कराया जा रहा है। इनमें 970 पद जिला पुलिस कैडर के एवं 776 पद सशस्त्र बल कैडर के शामिल हैं। भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच किया जाएगा। फिलहाल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसके स्टेप्स नीचे साझा किए जा रहे हैं।

    कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
    • इसके बाद भर्ती सेक्शन पर जाकर पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पोर्टल विकल्प का चयन करें।
    • अब लॉगइन के पेज पर जाएं और अपनी डिटेल दर्ज कर सबमिट करें।
    • इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड एक्सेस कर पाएंगे।

    लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट

    बता दें कि लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंत में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा। फिलहाल, डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के पेज पर जाने के लिए लिंक नीचे साझा की जा रही है।

    Punjab Police Constable Recruitment 2024 Direct Link

    ये भी पढ़ें- SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, केंद्र सरकार के विभागों में 8000 से अधिक वैकेंसी, 10वीं पास के लिए मौका