PSPCL AE Vacancy 2023: इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें योग्यता और लास्ट डेट सहित सब डिटेल
PSPCL AE Vacancy 2023 जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर/ OT/ इलेक्ट्रिकल 125 और असिस्टेंट इंजीनियर/OT/ सिविल के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करें।

एजुकेशन डेस्क। PSPCL AE Vacancy 2023: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Ltd) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। ये रिक्तियां इलेक्ट्रिकल और सिविल ट्रेडों में उपलब्ध हैं। कुल 139 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। फिलहाल, पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। आवेदन की प्रक्रिया आज से एक दिन बाद यानी कि 08 जुलाई, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2023 है। अंतिम तिथि का अभ्यर्थी खासतौर पर ध्यान रखें। लास्ट डेट बीतने के बाद आवेदन का कोई मौका नहीं मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
PSPCL AE Vacancy 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 08 जुलाई, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई, 2023
जारी अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर/ OT/ इलेक्ट्रिकल 125 और असिस्टेंट इंजीनियर/OT/ सिविल के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 वर्ष
और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
PSPCL AE Vacancy 2023: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट इंजीनियर/ओटी/ (इलेक्ट्रिकल) पद पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग या एआईसीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी को GATE 2023 उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
PSPCL AE Vacancy 2023: पंजाब असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- https://pspcl.in पर जाना होगा। इसके बाद,
होमपेज पर करियर/रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें। इके अब लॉग-इन/नया पंजीकरण चुनें (यदि पीएसपीसीएल पद के लिए यह आपका पहला प्रयास है), उसके बाद, उस खाली पीएसपीसीएल नौकरी फॉर्म में, अपने मूल दस्तावेजों से मेल खाती हुई जानकारी भरें। इसके बाद, अब पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें। अब अगर लागू हो तो आधिकारिक शुल्क शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।