Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Presentations Tips: प्रेजेंटेशन की हैं टेंशन तो इन टिप्स की लें मदद, खूब मिलेगी तारीफ

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 04:11 PM (IST)

    Presentations Tips कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे PPT में क्रिएटिव स्लाइड्स का खास ध्यान रखें। इसके अलावा उसकी फॉन्ट से लेकर थीम कलर तक हर चीज का ध्यान रखें क्योंकित आपके पीपीटी को अच्छा दिखाने में इन सब चीजों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

    Hero Image
    प्रेजेंटेशन देने में ये टिप्स होंगे मददगार, मिलेगी खूब वाहवाही

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Presentations Tips: प्रेजेंटेशन का नाम सुनते ही कैंडिडेट्स को थोड़ी बहुत टेंशन तो हो ही जाती है, फिर चाहें वह अनुभवी हो या फ्रेशर। लगभग हर किसी को अपनी प्रेजेंटेशन देने के पहले नर्वसनेस होती है कि, आखिर कैसे अपनी बात रखेंगे। कैसे मीटिंग के सभी मेंबर को इंप्रैस करेंगे। आखिर कैसे उन्हें प्रोजेक्ट के लिए कन्वेंस करेंगे। ऐसे में आज आपकी इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिनको फॉलो करके आप अपनी एक अलग छाप छोड़ पाएंगे, बल्कि वे एक स्ट्रांग परफॉर्मेंस दे पाएंगे। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ स्लाइड्स न पढ़ें

    सबसे जरूरी है, जब आप अपनी मीटिंग के सभी मेंबर के सामने रख रहे हों तो केवल तैयार की गई स्लाइड्स को पढ़कर न सुनाएं। दरअसल, ज्यादातर मामलों में, देखा जाता हैं कि कुछ लोग सब कुछ स्लाइड पर रख देते हैं और बस उसे पढ़ने लगते हैं, जिससे कहीं न कहीं लोगों को बोरियत होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि, अपने प्रमुख विचारों को बुलेट के रूप में स्पष्ट करें, लेकिन कुछ उदाहरण के जरिए बिना स्लाइड्स के उन्हें समझाने की कोशिश करें। इसके लिए आप प्रैक्टिस करते रहें, जिससे आप आत्मविश्वास के साथ तात्कालिक रूप से बोल सकें।

    ऑडियंस को रखें बिजी

    कैंडिडेट्स को अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि, हर कोई उनकी बात सुन रहा हो। इसके तहत उन्हें अपनी बातों को क्रिएटिव तरीके से रखें। इसके अलावा, अन्य मेंबर से

    मुश्किल सवाल पूछकर और गेम और क्विज़ आयोजित करके अपने ऑडियंस को बिजी रखने की कोशिश करें। इससे उनका ध्यान इधर- उधर न भटके।

    लोगों से पूछे उनका नजरिया

    प्रेजेंटेशन को इम्पैक्टफुल बनाने के लिए जरूरी है क कैंडिडे्टस अपनी बात कहने के साथ-साथ मीटिंग मेंबर से उनका भी नजरिया पूछें। दर्शकों से उनकी राय लें। इसके अलावा, अन्य लोगों को अपनी बात कहने का पूरा मौका दें।