Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Powergrid PGCIL Recruitment 2022: पीजीसीआईएल ने अप्रेंटिस के 1166 पदों पर निकाली भर्ती, 31 जुलाई तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 03:08 PM (IST)

    Powergrid PGCIL Recruitment 2022 पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) की ओर से विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग संबंधित ट्रेड पर लागू निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी।

    Hero Image
    पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Power Grid PGCIL Recruitment 2022: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। पीजीसीआईएल ने एक वर्ष की अवधि के लिए देश भर में अप्रेंटिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1166 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह नियुक्तियां गुरुग्राम, उत्तरी क्षेत्र - I,फरीदाबाद, उत्तरी क्षेत्र, जम्मू, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ, पूर्वी क्षेत्र, पटना, पूर्वी क्षेत्र , कोलकाता, उत्तर पूर्वी क्षेत्र, शिलांग, ओडिशा प्रोजेक्ट्स, भुवनेश्वर, पश्चिमी क्षेत्र, नागपुर, पश्चिमी क्षेत्र , वडोदरा, दक्षिणी क्षेत्र, हैदराबाद और दक्षिणी क्षेत्र , बैंगलोर में की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी कि 07 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट @powergrid.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 07 जुलाई 2022

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जुलाई 2022

    पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) की ओर से विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग संबंधित ट्रेड पर लागू निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेल रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही चयनित किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कोई टीए/डीए देय नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।