PGI Chandigarh Recruitment 2022: पीजीआइ चंडीगढ़ में 256 नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी
PGI Chandigarh Recruitment 2022 पीजीआइ चंडीगढ़ ने अपने परिसर व पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर संगरूर (पंजाब) में ग्रुप ए बी और सी के कुल 256 पदों पर भर्ती के ल ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। PGI Chandigarh Recruitment 2022: पीजीआइ चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER), चंडीगढ़ ने अपने परिसर और पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर, संगरूर (पंजाब) ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। संस्थान द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.PGI/RC/031/2022/2120) के अनुसार पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर, संगरूर में नर्सिंग ऑफिसर के 195 पद, जूनियर लैब टेक्निशियन के 10 पद, जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 4 पदों समेत कुल 223 पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं, पीजीआइ चंडीगढ़ में 33 जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (एलडीसी) के पदों पर भर्ती की जानी है।
पीजीआइ चंडीगढ़ भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक
PGI Chandigarh Recruitment 2022: पीजीआइ चंडीगढ़ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
पीजीआइ चंडीगढ़ द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, pgimer.edu.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2022 से शुरू होनी है और उम्मीदवार 28 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 1500 रुपये है जिसका भुगतान आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये ही है।
यहां मिलेगा पीजीआइ चंडीगढ़ भर्ती 2022 आवेदन लिंक
PGI Chandigarh Recruitment 2022: पीजीआइ चंडीगढ़ भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) डिग्री या नियमित डिग्री या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को राज्य नर्सिंग परिषद से नर्स या नर्स व मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।