Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PGCIL Recruitment 2025: पीजीसीआईएल ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के पदों पर निकाली भर्ती, 16 Jan तक करें आवेदन

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:58 PM (IST)

    पीजीसीआईएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 29 साल मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में छूट मिल सकती है लेकिन इसकी जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए। बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 25 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    PGCIL Recruitment 2025:कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के 25 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL ) ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीसीआईएल की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए अधिसूचना 25 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी। साथ ही, इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत भी इसी दिन से हुई थी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून, 2025 है। चूंकि, अंतिम तिथि अब बेहद नजदीक है, इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे फटाफट अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 25 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि, यह वैकेंसी अनुबंध के आधार पर निकाली गई है।

    PGCIL Company Secretary Professional Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व एसएम को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये फीस देनी होगी।

    पीजीसीआईएल कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़ें और फिर आवेदन करें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्याय रखें। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

    PGCIL Company Secretary Professional Recruitment 2024: पीजीसीआईएल कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  powergrid.in पर जाना होगा। अब, यहां, menu बार पर दिए गए 'करियर' सेगमेंट का चयन करें।यहां उपलब्ध 'ओपनिंग' सेक्शन पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करें और पीजीसीआईएल कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। सभी आवश्यक विवरण भरें और लॉगिन पर क्लिक करें। सब आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट लें।