Patna High Court Recruitment: स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरी डिटेल
पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी की भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए कल यानी 21 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कक्षा बारहवीं पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी की भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार पटना हाई कोर्ट में बतौर स्टेनोग्राफर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। बता दें, पटना हाई कोर्ट की ओर से पद, पात्रता व आयु से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर 21 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
पद संबंधित जानकारी
पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के कुल 111 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि पद से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन कल जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह लेवल-4 के अंतर्गत प्रतिमाह 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही देख सकेंगे।
आयु-सीमा
स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2025 के अनुसार 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। आयु-सीमा से संबंधित अन्य जानकारी उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन में कल देख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।