Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna High Court Recruitment: पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 08:55 AM (IST)

    Patna High Court Recruitment 2023 जारी अधिसूचना के अनुसार पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और महिला की 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा एसएसी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु 42 साल की होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

    Hero Image
    Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। हाईकोर्ट इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 35 पदों पर नियुक्तियां करेगा। अब ऐसे में, जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 18 सितंबर, 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाइ कोई शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna High Court Recruitment 2023: इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 28 अगस्त, 2023

    ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 18 सितंबर, 2023

    ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख- 20 सितंबर, 2023

    ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- जल्द होगी घोषित

    Patna High Court Recruitment 2023: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक होना चाहिए। इसके अलावा, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी शॉर्टहैंड में सार्टिफिकेट और आवश्यक न्यूनतम गति के साथ अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए और उसके बाद ही अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि फाॅर्म में अगर गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।   

    Patna High Court Recruitment 2023:ये होनी चाहिए आयु

    पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और महिला की 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा, एसएसी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु 42 साल की होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।