OVAS Recruitment 2023: आज ही करें 1010 टीचर और प्रिंसिपल भर्ती के लिए आवेदन, इस लिंक से करें अप्लाई
OVAS Recruitment 2023 प्रिंसिपल टीजीटी पीजीटी आर्ट टीचर व अन्य के कुल 1010 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार 6 अप्रैल 2023 को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oav.edu.in पर अप्लाई करें।

OVAS Recruitment 2023: सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। ओडिशा राज्य सरकार के स्कूल एण्ड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (ओवीएएस) द्वारा राज्य के आदर्श विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षक, प्रिंसिपल व अन्य के कुल 1010 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 6 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे ओवीएएस की आधिकारिक वेबसाइट, oav.edu.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2023 को शुरू हुई थी।
OVAS Recruitment 2023: ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए इस लिंक से करें अप्लाई
ऐसे में ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को ओवीएएस की आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा और फिर दिए गए लिंक से पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को प्रिंसिपल पद के लिए 2000 रुपये और शिक्षक व अन्य के लिए 1500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों (एससी, एससी, दिव्यांग, आदि) को शुल्क में छूट दी गई है।
OVAS Recruitment 2023: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- प्रिंसिपल - 100 पद
- पीजीटी अंग्रेजी - 51 पद
- पीजीटी फिजिक्स - 62 पद
- पीजीटी केमिस्ट्री - 61 पद
- पीजीटी बॉयोलॉजी - 41 पद
- पीजीटी मैथ - 61 पद
- पीजीटी कॉमर्स - 25 पद
- पीजीटी इकनॉमिक्स - 11 पद
- टीजीटी अंग्रेजी - 163 पद
- टीजीटी उड़िया - 8 पद
- टीजीटी मैथ - 108 पद
- टीजीटी साइंस - 33 पद
- टीजीटी सोशल स्टडीज - 81 पद
- आर्ट टीचर - 205 पद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।