Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OSSSC Recruitment 2023: फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 2453 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 04:14 PM (IST)

    ओडिशा में फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (OSSSC Recruitment 2023 Notification) ओडिशा सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने जारी की है। आयोग द्वारा 15 दिसंबर को जारी अधिसूचना (सं.IIE-39/2023) के अनुसार कुल 2453 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू होगी और आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 निर्धारित है।

    Hero Image
    OSSSC Recruitment 2023: ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, osssc.gov.in पर।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। फार्मासिस्ट की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन विभिन्न जिलों में स्थित इकाईयों में फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (मेल) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (OSSSC Recruitment 2023 Notification) ओडिशा सबोर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने जारी किया है। आयोग द्वारा 15 दिसंबर को जारी अधिसूचना (सं.IIE-39/2023) के अनुसार कुल 2453 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें फार्मासिस्ट के 1002 पद और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 1451 पद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OSSSC Recruitment 2023: आवेदन 22 दिसंबर से 16 जनवरी तक

    ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित फार्मासिस्ट और मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर 2023 से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आयोग ने आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 निर्धारित की है। आवेदन लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, osssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    OSSSC Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    ओडिशा फार्मासिस्ट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा साइंस विषयों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ ही, मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा (DPharma) या डिग्री (BPharma) किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन प्रकाशित की तिथि को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

    यह भी पढ़ें - UIIC Assistant Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया असिस्टेंट भर्ती की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ये रहा लिंक

    इसी प्रकार, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2 विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और फार्मेसी में डिप्लोमा (DPharma) किया होना चाहिए। आयु 1 जनवरी को 2023 को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जानी है।