Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में निकली 3481 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, 1000 पदों के लिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 01:15 PM (IST)

    OPSC Recruitment 2023 Notification ओडिशा राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में करीब 3500 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है। इनमें 1000 पद अनारक्षित हैं जिनके लिए अन्य राज्य के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी।

    Hero Image
    ओपीएससी ओडिशा मेडिकल ऑफिसर 2023 भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, opsc.gov.in पर।

    एजुकेशन डेस्क। OPSC Recruitment 2023 Notification: स्वास्थ्य विभाग सरकारी नौकरी या मेडिकल ऑफिसर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। ओडिशा राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत करीब 3500 चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने जारी कर दी है। आयोग द्वारा 14 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना (विज्ञापन सं.11-2022/23) के मुताबिक मेडिकल ऑफिसर की घोषित 3481 रिक्तियों में से 1000 अनारक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए हैं, जिसमें 333 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन पदों के लिए ओडिशा राज्य के बाहर के महिला व पुरुष उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शेष 2481 पदों के लिए ओडिशा राज्य के विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Rajasthan Nursing Officer, Pharmacist Recruitment: राजस्थान में निकली 3309 नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट की भर्ती

    OPSC Recruitment 2023: ओडिशा चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    ओडिशा पीएससी द्वारा विज्ञापित चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, opsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार 27 जनवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ओपीएससी ने इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन या परीक्षा शुल्क न लिए जाने की घोषणा की है। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती विज्ञापन के सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

    OPSC Recruitment 2023: ओडिशा चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    ओडिशा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ओपीएससी एमओ भर्ती 2023 के लिए वे वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा शिक्षा संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो और भारतीय चिकित्सा परिषद से पंजीकृत हों। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ओडिशा सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में ही आवेदन करना होगा।