Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी ने Geologist सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन

    इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकरी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जियोलॉजिस्ट और Geophysicist सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी, 2025 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात उम्मीदवार विशेष तौर पर ध्यान रखे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएनजीसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 108 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, जियोलॉजिस्ट के 05, जियोफिजिसिस्ट Surface के 3, एईई प्रोडक्शन मैकेनिकल 11 और एईई प्रोडक्शन पेट्रोलियम के 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, एईई प्रोडक्शन केमिकल 23, और एईई ड्रिलिंग मैकेनिकल के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम में चार खंड शामिल होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी।

    ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी वैकेंसी से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां 

    ओएनजीसी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 10 जनवरी, 2025

    ओएनजीसी वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जनवरी, 2025

    ओएनजीसी वैकेंसी के लिए सीबीटी परीक्षा तिथि: 23 फरवरी, 2025

    ONGC Recruitment 2025: ओएनजीसी वैकेंसी के लिए देनी होगी ये फीस

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती 

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेजुएट अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस एवं बीकॉम अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 83 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह साक्षात्कार 20, 21 और 22 जनवरी, 2025 को कंडक्ट कराया जाएगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।