Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ONGC Recruitment 2020: ओएनजीसी ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, 72,000 मिलेगी सैलरी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2020 07:19 PM (IST)

    ONGC Recruitment 2020ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कॉन्ट्रेक्ट मेडिकल ऑफिसर के 12 और मेडिकल ऑफिसर के 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ओएनजीसी ने इस संबंध में ऑफिशियल पोर्टल पर अपडेट की है।

    ONGC Recruitment 2020: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपरेशन लिमिटेड

    ONGC Recruitment 2020: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉपरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation, ONGC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officers) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कॉन्ट्रेक्ट मेडिकल ऑफिसर के 12 और मेडिकल ऑफिसर के 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ओएनजीसी ने इस संबंध में ऑफिशियल पोर्टल https://www.ongcindia.com पर अपडेट की है। इसके मुताबिक ओएनजीसी ने यह भर्तियां अनुबंध के आधार पर निकाली हैं। इसके साथ ही यह भर्तियां अहमदाबाद के लिए निकाली गई हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यापी कि 27 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो रही है और 5 नवंबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस पद से संबंधित योग्यता रखते हैं और आवेदन के इच्छुक हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए कोशिश करें कि उम्मीदवार फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्टेट के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। वहीं इन पदों के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। 

    ONGC Recruitment 2020:ऐसे करें आवेदन

    ओएनजीसी की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों और तस्वीरों को अलग-अलग पीडीएफ फाइलों (doc फाइल के लिए) और जेपीजी / जेपीईजी फाइल (लेटेस्ट कलर फोटो) के साथ recttamd@ongc.co.in पर मेल करना होगा। सलाह दी जाती है। ध्यान रखें कि आवेदन पत्र 5 नवंबर 2020 को या उससे पहले तक मेल कर दें।

     ऐसे होगा सेलेक्शन 

    मेडिकल ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। 

    ONGC Recruitment 2020:ये होगी सैलरी

    इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 72,000 सैलरी दी जाएगी।