Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3 पोस्ट पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें योग्यता सहित पूरी डिटेल

    Oil India Recruitment 2021ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3 पोस्ट पर आवेदन करने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है।इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड मशीनिस्ट ट्रेड मैकेनिक डीजल ट्रेड इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल ट्रेड सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3 पोस्ट पर आवेदन करने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है।

     Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड में ग्रेड 3 पोस्ट पर आवेदन करने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर ट्रेड, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड, मशीनिस्ट ट्रेड, मैकेनिक डीजल ट्रेड, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल ट्रेड सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट @oil-india.com पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुकी है और 23 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में अभ्यर्थी इस तारीख के मध्य तक आवेदन कर दें, क्योंकि आखिरी तारीख बीतने के बाद किसी भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 अगस्त 2021

    आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2021

    वैकेंसी डिटेल्स

    इलेक्ट्रीशियन ट्रेड- 38

    फिटर ट्रेड- 144

    मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड- 42

    मशीनिस्ट डीजल ट्रेड- 40

    बॉयलर अटेंडेंट- 08

    टर्नर ट्रेड- 04

    वेल्डर ट्रेड- 06

    फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स- 44

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होनी चाहिए। वहीं सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी विद्युत लाइसेंसिंग बोर्ड द्वारा जारी वैध विद्युत परमिट (भाग / वर्ग I और भाग / वर्ग II) होना चाहिए।

    फिटर ट्रेड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

    मशीनिस्ट ट्रेड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मशीनिस्ट ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

    ये होनी चाहिए उम्र

    इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।