Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oil India Ltd Recruitment 2024: सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द भर लें फॉर्म

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 24 Jan 2024 07:07 PM (IST)

    ऑयल इंडिया लिमिटेड में सीनियर ऑफिसर सहित 102 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    Oil India Ltd Recruitment 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर भरें फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 तय की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सकें हैं वे अंतिम समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत ही फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म तुरंत ही ऑयल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट oil-india.com पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

    Oil India Vacancy 2024: ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडवरटीजमेंट के लिंक पर क्लिक करें और यहां से पात्रता एवं मापदंड चेक कर लें।
    • अब आप रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Oil India Recruitment 2024 Application Form Direct Link

    Oil India Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में फॉर्म भरने के साथ ही जनरल/ ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी पीडब्ल्यूडी/ ईडब्ल्यूएस/ एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    Oil India Bharti 2024: भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 102 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रेड A के 1 पद, ग्रेड B के 4 पद और ग्रेड सी के 97 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- NDA Recruitment 2024: एनडीए पुणे में स्टेनोग्राफर, एलडीसी, एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 27 जनवरी से