Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OICL Assistant Recruitment 2025: द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी में असिस्टेंट पदों पर आवेदन स्टार्ट, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:56 PM (IST)

    द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के 500 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो 17 अगस्त तक जारी रहेगी। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है।

    Hero Image
    OICL Assistant Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्नातक उत्तीर्ण युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए बड़ी खबर है। द ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड की ओर से सहायक (Assistants in Class III) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट पदों के लिए योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 10th, 12th क्लास में अंग्रेजी विषय को पढ़ा हो।

    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 31 जुलाई 2007 के बाद और 31 जुलाई 1995 के बाद न हुआ हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें अप्लाई

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की स्टेप्स एवं लिंक यहां दिया जा रहा है जिससे आप आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/oicljul25/ पर जाएं।
    • होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2025 निर्धारित है।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में आवेदन करने के साथ अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग को फीस के रूप में 850 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी और पीएच वर्ग को फीस के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Librarian Vacancy 2025: BPSC जल्द जारी कर सकता है बिहार लाइब्रेरियन के लिए नोटिफिकेशन, 6500 पदों पर होगी भर्ती