Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NVS Non Teaching Vacancy 2024: एनवीएस नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो, तुरंत भर लें फॉर्म

    Updated: Tue, 14 May 2024 07:36 AM (IST)

    नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग के 1377 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता रखते हैं उनके पास केवल आज तक का ही समय शेष है। ऐसे में अभ्यर्थी तुरंत ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    NVS Non Teaching Vacancy 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं उनके पास यह अंतिम मौका है। ऐसे अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टेप्स

    • एनवीएस नॉन टीचिंग भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करें।
    • अब आपको अगले पेज पर न्यू कैंडिडेट्स रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
    • इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
    • अब अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    NVS Non Teaching Recruitment 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से एनवीएस की ओर से कुल 1377 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से फीमेल स्टाफ नर्स के लिए 121 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के लिए 5 पद, ऑडिट असिस्टेंट के लिए 12 पद, जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के लिए 4 पद, लीगल असिस्टेंट के लिए 1 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 23 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 2 पद, केटरिंग सुपरवाइजर के लिए 78 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (HQRS / RO) के लिए 21 पद, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JNV Cadre) के लिए 360 पद, इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर के लिए 128 पद, लैब अटेंडेंट के लिए 161 पद, मेस हेल्पर के लिए 442 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 19 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- RPF Recruitment 2024: आरपीएफ एसआई एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए तुरंत कर लें आवेदन, कल के बाद नहीं मिलेगा मौका