Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए फीस और लास्ट डेट सहित सब कुछ

    NTPC Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार एनटीपीसी लिमिटेट इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 495 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमे इलेक्ट्रिकल में 120 और मैकेनिकल के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन के 80 खाली पदों को भरा जाएगा। साथ ही सिविल में 30 और माइनिंग में भी 65 पोस्ट पर भर्तियां होनी हैं।

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 10 Oct 2023 03:58 PM (IST)
    Hero Image
    NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड जॉब का शानदार मौका दे रहा है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड जॉब का शानदार मौका दे रहा है। NTPC ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (Engineering Executive Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई है। अब ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीपीसी की आधिकारिक साइट Careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां 

    ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख- 06 अक्टूबर, 2023 

    ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 अक्टूबर, 2023 

    जारी सूचना के अनुसार, एनटीपीसी लिमिटेट इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 495 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमे, इलेक्ट्रिकल में 120 और मैकेनिकल के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन के 80 खाली पदों को भरा जाएगा। साथ ही सिविल में 30 और माइनिंग में भी 65 पोस्ट पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE 2023 परीक्षा स्कोर के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वालेउ उम्मीदवारों की आयु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 27 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस

    इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जो कि नाॅन-रिफंडेबल होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में एनिमल अटेंडेंट के पदों पर निकली भर्ती, 11 नवंबर तक करें आवेदन