NPCIL Apprentice 2025: अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने का मौका, 21 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई
न्यूक्लियर पावर ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए कुल 337 पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

NPCIL Recruitment 2025: 21 जुलाई तक करें आवेदन
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी एनपीसीआईएल में बतौर अप्रेंटिस के रूप में शामिल होना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें, एनपीसीआईएल की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और स्नातक अप्रेंटिस के कुल 337 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 122 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 94 पद और स्नातक अप्रेंटिस के 121 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस
अगर आप ट्रेंड अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 21 जुलाई, 2025 के अनुसार न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आपने आईटीआई उत्तीर्ण किया हो। ट्रेड अप्रेंटिस के रूप में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 7,700 रुपये से लेकर 8050 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
डिप्लोमा अप्रेंटिस
डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। बतौर डिप्लोमा अप्रेंटिस के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 8,000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
स्नातक अप्रेंटिस
स्नातक अप्रेंटिस के रूप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों के पास बीए, बीएससी, बीकॉम व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 9000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
आयु-सीमा में छूट
अप्रेंटिसशिप के तहत उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगाी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment 2025: बीपीएस में निकली 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस bpsc.bihar.gov.in लिंक से करें आवेदन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।