Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPCIL Recruitment 2023: न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 325 सरकारी नौकरियां, आज ही करें आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 09:49 AM (IST)

    NPCIL Recruitment 2023 न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आज (शाम 4 बजे तक ही) ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

    Hero Image
    NPCIL Recruitment 2023: एक साल की प्रशिक्षण अवधि के बाद वैज्ञानिक अधिकारी/सी के पद तैनाती दी जाएगी।

    NPCIL Recruitment 2023: न्यूलियर पॉवर सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रमों से एक न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआइएल) द्वारा विभिन्न विषय क्षेत्रों में कार्यकारी प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन (सं.2023/1) के मुताबिक मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इसंट्रूमेंटेश और सिविल में कुल 325 एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती की जानी है। ट्रेनी पदों पर एक साल की प्रशिक्षण अवधि के बाद उम्मीदवारों को वैज्ञानिक अधिकारी/सी के पद तैनाती दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कर रहा है 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित

    NPCIL Recruitment 2023: न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे एनपीसीआइएल की आधिकारिक वेबसाइट, npcilcareers.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आज (शाम 4 बजे तक ही) ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान आज ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, आदि वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    NPCIL Recruitment 2023: न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    न्यूलियर पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने रिक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री ली हो और वर्ष 2021 या 2022 या 2023 की गेट परीक्षा स्कोर प्राप्त किए हों। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी आज, 28 अप्रैल 2023 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि आरक्षित वगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में