Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NMDC Recruitment 2023: यहां एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 July तक करें आवेदन, पढ़ें फुल अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 02:37 PM (IST)

    NMDC Recruitment 2023आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 42 पदों में से 4 पद सिविल और 13 पोस्ट इलेक्ट्रिकल के निकाली गई है। वहीं 12 पद Materials मैनेजमेंट और 13 पद के लिए मैकेनिकल निकाली गई है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुार छूट दी जाएगी।

    Hero Image
    NMDC recruitment 2023: एनएमडीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। NMDC recruitment 2023: एनएमडीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 42 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स https://www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 42 पदों में से 4 पद सिविल और 13 पोस्ट इलेक्ट्रिकल के निकाली गई है। वहीं, 12 पद Materials मैनेजमेंट और 13 पद के लिए मैकेनिकल निकाली गई है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुार छूट दी जाएगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

    NMDC recruitment 2023 selection process: ऐसे होगा सेलेक्शन

    उम्मीदवारों का सेलेक्शन उनके GATE 2022 स्कोर के आधार पर अगली चयन प्रक्रिया (जीडी और साक्षात्कार) के लिए किया जाएगा। सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। 

    NMDC recruitment 2023: एनएमडीसी एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।