Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NMC Recruitment 2025: यहां जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 15 जनवरी तक करें आवेदन, पढ़िए अन्य डिटेल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:24 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं नर्स जीएनएम वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ उनके पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) में सार्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही जूनियर इंजीनियर सिविल के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम स्नातक या समकक्ष होनाचाहिए।

    Hero Image
    NMC Recruitment 2025: सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जॉब की तलाश में जुटे युवाओं के लिए काम की अपडेट है। नागपुर महानगरपालिका की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनयरिंग असिस्टेंट और नर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरूस् हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://nmcnagpur.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएमसी की ओर से जारी ऑफिशियल सूचना के अनुसार, कुल 245 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत, सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 150 और नर्स जीएनएम के 52 पदाें को भरा जाएगा। साथ ही जूनियर इंजीनियर के 36 खाली पदों को भरा जाएगा। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    NMC Engineer Recruitment 2025: एनएमसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को देनी होगी ये फीस 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को बतौर न्यूनतम आयु 18 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, अधिकतम आयु 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  हालांकि,आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

    बता दें कि इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया के बारे में सटीक विवरण आवेदन की अंतिम तिथि के करीब एनएमसी वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा। इस वैकेंसी के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा। 

    इससे इतर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बंपर भर्ती निकाली है। बैंक ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर, मैनेजेर- सेल्स, डेवलपेर इंजीनियर, एआई स्पेशलिस्ट, सीनियर मैनेजर क्रेडिट एनालिस्ट, ऑफिसर सिक्योरिटी एनालिस्ट, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सिविल इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1267267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है। लास्ट डेट के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।