Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NLC India Ltd Recruitment 2023: एनसीएल में इंडस्ट्रियल ट्रेनी के 500 पदों पर हो रही भर्ती, यहां से करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 07:51 PM (IST)

    NLC India Ltd Recruitment 2023 एनसीएल की ओर से 500 इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। अभ्यर्थी 8 जुलाई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 14 हजार से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

    Hero Image
    NLC India Ltd Recruitment 2023: एनसीएल में 500 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई।

    NLC India Ltd Recruitment 2023: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन की ओर से 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी एवं एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 तय की गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी माध्यम से भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएल भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक

    NLC India Ltd Recruitment 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने AICTE/ UGC/ स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निनल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की हो। डिप्लोमा/डिग्री उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो। एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की ऊपरी आयु अनरिजर्व एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 37 वर्ष ओबीसी (NCL) के लिए 40 वर्ष एवं एससी/एसटी के लिए 42 वर्ष तय की गयी है। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।

    एनसीएल इंडिया लिमिटेड इंडस्ट्रियल ट्रेनी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक

    NLC India Ltd Recruitment 2023: कितना मिलेगा स्टाइपेंड

    इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रशिक्षु, विशिष्ट खनन उपकरण (एसएमई) संचालन के लिए प्रथम वर्ष 18 हजार, द्वितीय वर्ष 20 हजार एवं तृतीय वर्ष 22 हजार रुपये मासिक प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षु (खान और खान सहायता सेवाएं) के लिए पहले वर्ष 14 हजार, दूसरे वर्ष 16 हजार एवं तीसरे वर्ष 18 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।