Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIV Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में ग्रुप B व C पदों पर आवेदन शुरू, ये रही भर्ती डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 01:51 PM (IST)

    आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में टेक्निकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन के कुल 80 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 10 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    Hero Image
    NIV Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10 दिसंबर तक जारी रहेगी एप्लीकेशन प्रॉसेस।

    जॉब डेस्क, नई, दिल्ली। आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (ICMR-National Institute of Virology) में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रक्रिया निर्धारित अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस तिथि तक आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट niv.icmr.org.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से भर सकते हैं।

    NIV Recruitment 2023: भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ग्रुप बी के तहत टेक्निकल असिस्टेंट के 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी वहीं ग्रुप सी के तहत टेक्नीशियन के कुल 31 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

    NIV Technical Assistant & Technician Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    NIV Technical Assistant & Technician Recruitment 2023: कौन ले सकता है भर्ती में भाग

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पदानुसार 12th/ ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही 10 दिसंबर 2023 के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष एवं टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

    NIV Vacancy 2023: आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hindustan Shipyard में मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती का एलान, इन डेट्स में कर सकते हैं आवेदन