NITI Aayog Recruitment: नीति आयोग में निकली यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन इस तारीख तक
NITI Aayog Recruitment 2022 नीति आयोग ने यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों के लिए 12 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया हेतु उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट niti.gov.in पर विजिट करें।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NITI Aayog Recruitment 2022: नीति आयोग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के नीति आयग द्वारा यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक यंग प्रोफेशनल के 22 पदों और कंसल्टेंट के 6 पदों समेत कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में दो वर्ष होगी, इसे एक-एक वर्ष के लिए अगले तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है, यानि कुल अवधि 5 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
यह भी पढ़ें - IPPB Recruitment: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में करें प्रबंधकीय पदों के लिए आवेदन, सैलरी 3.5 लाख रुपये तक
NITI Aayog Recruitment: कहां और कैसे करें आवेदन?
नीति आयोग द्वारा विज्ञापित यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, niti.gov.in पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।
NITI Aayog Recruitment: कौन कर सकता है आवेदन?
नीति आयोग के विज्ञापन के मुताबिक यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को साइंस / इकनॉमिक्स / स्टैटिस्टिक्स / ऑपरेशन रिसर्च / पब्लिक पॉलिसी / डेवलेपमेंट स्टडीज / बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन / मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। बीई/बीटेक या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आइसीडब्ल्यूए या 12वीं के बाद चार वर्षीय कोई अन्य प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन जारी होने की तिथि को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दूसरी तरफ, नीति आयोग में विज्ञापित कंसल्टेंट पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास उपरोक्त शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ 3 से 8 वर्ष का कार्यानुभव भी हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन की तिथि को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।