Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT Rourkela Recruitment 2023: यहां बीटेक और एमएससी पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 02:20 PM (IST)

    NIT Rourkela Recruitment 2023 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला ने (National Institute of Technology Rourkela NIT Rourkela) की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    Hero Image
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला ने नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। NIT Rourkela Recruitment 2023: अगर आप बीटेक और एमएससी पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो परेशान न हो। यह अपडेट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला ने (National Institute of Technology, Rourkela, NIT Rourkela) नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए कुछ पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक और एमएससी की डिग्री मांगी गई है। उम्मीदवार संबंधित पद से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईटी राउरकेला कुल 147 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 16 January 2023 तक का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर nitrkl.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर आवेदन करें। 

    वैकेंसी डिटेल्स

    लाइब्रेरियन 01, डिप्टी रजिस्ट्रार 01, जूनियर असिस्टेंट 25, सीनियर टेक्नीशियन 12, टेक्निशियन 29, जूनियर इंजीनियर 03, टेक्नीशियन असिस्टेंट 36,साइंटिफिक ऑफिसर 01, मेडिकल ऑफिसर 03, टेक्निकल असिस्टेंट 36, लाइब्रेरी एंड Information असिस्टेंट 03।

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/Information साइंस/ Documentation में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रिंसिपल साइंटिफिक की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक या एमएससी/ एमएससी की डिग्री संबंधित फील्ड में होनी चाहिए। Superintending इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले इसकी जांच कर लें। 

    comedy show banner
    comedy show banner