Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें योग्यता और एज लिमिट सहित अन्य डिटेल

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 05:48 PM (IST)

    एनआईटी मेघालय भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई थी और आगामी 12 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाली है। इसलिए जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनआईटी मेघालय भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेघालय (एनआईटी मेघालय) ने जूनियर असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitm.ac.in/recruitment पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2024 है। इस डेट के बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट के 01, अधीक्षक के 01 और टेक्नीशियन के 06 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, जूनियर असिस्टेंट के 02 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा नीचे दी जा रही है, जिसे पढ़ने के बाद अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। 

    NIT Meghalaya 2024 Eligibility: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा बेहतर एकेडिमक रिकॉर्ड होना आवश्यक है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

    टेक्नीशियन के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कम से कम 60% अंकों के साथ सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु 27 साल होना चाहिए।

    जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) पास होना चाहिए। इसके अलावा, न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट के साथ होना चाहिए। 

    NIT Meghalaya 2024 Recruitment 2024: एनआईटी मेघालय नॉन-फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitm.ac.in/ पर जाना होगा। अब

    होमपेज पर एनआईटी मेघालय भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। भरे हुए फॉर्म को एक बार अच्छी तरह पढ़ लें और क्रॉस चेक कर लें कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं, इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। भरे हुए फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

    इन पदों पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद समय पर आवेदन कर दें। अंतिम समय पर अप्लाई करने से आवेदन पत्र में गड़बड़ी हो सकती है।