Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NIT Manipur Recruitment: एनआईटी मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, 19 Nov तक करें आवेदन

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:22 AM (IST)

    यह वैकेंसी अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए निकाली गई हैं जिनमें सिविल इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग फिजिक्स और केमिस्ट्री सहित अन्य शामिल है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट .nitmanipur.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि तय समय सीमा पर अप्लाई कर दें।

    Hero Image
    एनआईटी) मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (एनआईटी) मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 19 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitmanipur.ac.in/ पर जाकर संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करके इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त, वे वैकेंसी के लिए निर्धारित फीस सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बिना फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT Manipur Assistant Professor Vacancy 2024: एनआईटी मणिपुर असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 

    एनआईटी मणिपुर की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए क्रमश: 2 और 3 पद शामिल हैं। इसी तरह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए क्रमश: 3 और 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर उसके बाद आवेदन करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकेगा। 

    NIT Manipur Assistant Professor Vacancy: एनआईटी मणिपुर असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitmanipur.ac.in पर जाएं। अब, होमपेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।अब सहायक प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा।भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें। 

    BOB Jobs 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्ती

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें, मेंमैनेजर और हेड सहित अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए भी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, जो कि 19 नवंबर तक चलेगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।