Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT Andhra Pradesh Recruitment 2023: एनआईटी आंध्र प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें फुल डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 11:39 AM (IST)

    NIT Andhra Pradesh Recruitment 2023 नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश की ओर से निकाली गई असिस्टेंट प्रोफसर के पदों की भर्ती संस्थान के विभिन्न विभागों में की जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 है।

    Hero Image
    NIT Andhra Pradesh Recruitment 2023: एनआईटी आंध्र प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। NIT Andhra Pradesh Faculty Recruitment 2023: नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ टेक्नोलॉजी, आंध्र प्रदेश (National Institute of Technology Andhra Pradesh,NIT Andhra Pradesh) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https:// nitandhra.ac.in/ main/careers.php पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर सेकेंड ग्रेड के पदों पर भर्ती निकाली है।  इन पदों पर एप्लीकेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIT Andhra Pradesh Faculty Recruitment 2023: ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि 

    इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://nitandhra.ac.in/main पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आगामी 13 नवंबर, 2023 को इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अप्लाई कर दें, जिससे उनके हाथ से यह मौका निकल न जाए। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन का पीडीएफ प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2023 है।

    NIT Andhra Pradesh Faculty Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस

    इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000  रुपये प्रति देना होगा। यह फीस नॉन-रिफंडेबल देना होगा। इसके अलावा, SC/ST/PWD/EWS उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें फीस के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा, विदेश से आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों को 5000 रुपये फीस देनी होगी।

    NIT Andhra Pradesh Recruitment 2023: एनआईटी फैकल्टी भर्ती नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड

    एनआईटी फैकल्टी भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://nitandhra.ac.in/main पर जाना होगा। इसके बाद, यहां होमपेज पर दिख रहे करियर/ जॉब्स लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके सामने टीचिंग भर्ती का नोटिफिकेशन दिखने लगेगा। इसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करें। अब आप उस पर क्लिक करके सूचना को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, आप भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर उसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NFL Recruitment 2023: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब अपडेट