Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIELIT Delhi Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोगाम और नेटवर्क इंजीनियर के 125 पदों पर निकाली भर्तियां, @nielit.gov.in पर करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:33 AM (IST)

    NIELIT Delhi Recruitment 2021नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology Delhi) दिल्ली केंद्र ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत असिस्टेंट प्रोगामर असिस्टेंट नेटवर्क इंजीनियर बी प्रोगामर बी सीनियर प्रोगामर केओएल डेवलपर सिस्टम एनॉलिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

    Hero Image
    NIELIT Delhi Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

    NIELIT Delhi Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology, Delhi) ,दिल्ली केंद्र ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत असिस्टेंट प्रोगामर, असिस्टेंट नेटवर्क इंजीनियर बी, प्रोगामर बी, सीनियर प्रोगामर केओएल, डेवलपर, सिस्टम एनॉलिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी, 2021 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरूप ही आवेदन करें, क्योंकि इसके बाद आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकेंसी डिटेल्स

    असिस्टेंट प्रोगामर, बी असिस्टेंट नेटवर्क इंजीनियर, प्रोगामर, सीनियर प्रोगामर, केओएल, डेवलपर, सिस्टम एनॉलिस्ट सहित अन्य पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

    एजुकेशन क्वलिफिकेशन

    असिस्टेंट प्रोगामर, बी असिस्टेंट नेटवर्क इंजीनियर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास एक से पांच साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

    NIELIT Recruitment 2021: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

    NIELIT के आवेदन पत्र भरने के लिए http://onlineapply.nielit.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर निर्देश पढ़ें और शर्तों से सहमत हों। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें NIELIT Recruitment 2021 पर क्लिक करें। इसके बाद, जहां भी पूछा जाए सभी डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद ऑनलाइन मोड में अनिवार्य आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

    ये होगी फीस

    NIELIT की ओर से विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner