NICL Assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, कल से करें आवेदन
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वे वैकेंसी से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट की जांच कर लें जिससे उन्हें आवेदन करने के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, उम्मीदवार एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 24 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर, 2024 को समाप्त होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को फेज वन और फेज 2 में शामिल होना होगा।
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 अक्टूबर, 2024
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 11 नवंबर, 2024
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए फेज I परीक्षा: 30 नवंबर, 2024
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती फेज 2 परीक्षा: 28 दिसंबर, 2024
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए प्रवेश पत्र- जल्द जारी किए जाएंगे
NICL Assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट भर्ती के लिए ये होनी चाहिए उम्र
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि, केवल वे ही अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र होंगे, जिनका जन्म 02.10.1994 से पहले और 01.10.2003 के बाद नहीं हुआ हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।
NICL Assistant Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
बता दें कि कैंडिडेट्स को ऑनलाइन प्रारंभिक ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा शामिल होगी और यह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए हॉल टिकट उचित समय पर वेसबाइट पर रिलीज किए जाएंगे। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।