Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NHM Maharashtra Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन ने मेडिकल ऑफिसर और रेडियोलॉजिस्ट सहित 72 अन्य पदों पर निकली भर्तियां, करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 07:23 PM (IST)

    NHM Maharashtra Recruitment 2021 नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission NHM) धुले आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें स्टॉफ नर्स जीएनम मेडिकल ऑफिसर मेल मेडिकल ऑफिसर फीमेल रेडियोलॉजिस्ट आर्थोपैडिक पैड्रिक पैरामेडिकल आर्थोपैडिक एन्थेस्टिक सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं।

    Hero Image
    NHM Maharashtra Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, NHM)

    NHM Maharashtra Recruitment 2021: अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और मेडिकल फील्ड में जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, NHM), धुले, आरोग्य विभाग महाराष्ट्र ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनमें स्टॉफ नर्स जीएनम, मेडिकल ऑफिसर मेल, मेडिकल ऑफिसर फीमेल, रेडियोलॉजिस्ट, आर्थोपैडिक, पैड्रिक, पैरामेडिकल, आर्थोपैडिक, एन्थेस्टिक सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 72 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो रही है और 26 फरवरी, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए ओवदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://arogya.maharashtra.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार के सामान्य, यूआर के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 03 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें। 

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 18 फरवरी, 2021

    ऑनलाइन आवेदन जमा होने की आखिरी तारीख- 18

    वैकेंसी डिटेल्स

    स्टॉफ नर्स जीएनम के 42, मेडिकल ऑफिसर- 7, रेडियोलॉजिस्ट 1, आर्थोपेडिक- 1, गॉयनोलॉजिस्ट- 1, एसटीएलएस 1, काउंसलर- 1, पैरामेडिकल वर्कर- 1,गायनोकोलॉजिस्ट 2, ब्लॉक फेसिलिटेटर-1 के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

    ये होगी सैलरी

    मेडिकल ऑफिसर मेल- 28000

    मेडिकल ऑफिसर फीमेल- 28000

    रेडियोलॉजिस्ट- 75000

    आर्थोपैडिकल- 75000

    पैड्रटिशियन- 75000

    एन्थेसिटक- 75000

    एसटीएलएस- 20000

    काउंसलर- 20000

     वहीं इसके अलावा अगर जॉब की बात करें तो हाल ही में इंडियन एयरफोर्स ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत एयरफोर्स विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें ज्यादातर पदों पर उम्मीदवारों को 10वीं पास या 12वीं पास क्वालिफिकेशन मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रूख कर सकते हैं।