NHAI Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में निकली 41 सरकारी नौकरियां, nhai.gov.in पर करें आवेदन
NHAI Deputy Manager Recruitment 2021 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) ने डिप्टी मैनेजर टेक्निकल (Deputy Manager Technical) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक साइट nhai.gov.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NHAI Deputy Manager Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India, NHAI) ने डिप्टी मैनेजर, टेक्निकल (Deputy Manager, Technical) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक साइट nhai.gov.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 41 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि आखिरी तारीख 28 मई, 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मैनेजर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा वे उम्मीदवार जो सिविल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर और सेमेस्टर डिग्री के लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के पहले इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन में कोई गड़बड़ी न हो, क्योंकि ऐसा होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
NHAI Recruitment 2021: डिप्टी मैनेजर टेक्निकल पद पर ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
डिप्टी मैनेजर टेक्निकल के पद पर ऑनलाइन ओवदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिके वेबसाइट Nhai.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां होमपेज पर दिख रहे ’About Us’ टैब पर जाएं। इसके बाद Vacancies रिक्तियों के टैब पर क्लिक करें, फिर Vancies वर्तमान रिक्तियों ’का चयन करें और Now अब लागू करें’ पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद स्कैन की गई रंगीन फोटो, डिजिटल हस्ताक्षर, स्कैन किए गए कक्षा 10 प्रमाण पत्र, सिविल इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र, और गेट का प्रमाणपत्र अपलोड करें। इसके बाद घोषणा पर हस्ताक्षर करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन जमा करें। इसके बाद एक प्रति सहेजें। अगर आवश्यक हो, तो भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेंकर रख लें।
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन गेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। वहीं एजुकेशन क्वालिफिकेशन सहित सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।