Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NFL Recruitment 2021: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में सीनियर मैनेजर,अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 140000 होगी सैलरी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 12:23 PM (IST)

    NFL Recruitment 2021नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकल रही हैं। इसके तहत सीनियर मैनेजर अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर मैटेरियल्स ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। NFL कुल 23 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है।

    Hero Image
    NFL Recruitment 2021: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited)

    NFL Recruitment 2021: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited) में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकल रही हैं। इसके तहत सीनियर मैनेजर, अकाउंट्स ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर, मैटेरियल्स ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। NFL कुल 23 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जून, 2021 है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। 

    वैकेंसी डिटेल्स

    सीनियर मैनेजर- 2 पोस्ट

    अकाउंट्स ऑफिसर- 7 पोस्ट

    असिस्टेंट मैनेजर- 4 पोस्ट

    मैटेरियल्स ऑफिसर- 10 पोस्ट

    इन तिथियों का रखें ध्यान

    नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 26 , मई 2021

    ऑनलाइन आवेदन जारी होने की तारीख- 25 जून, 2021

    NFL Recruitment 2021: ये होगी सैलरी

    सीनियर मैनेजर- 80000 से 220000

    अकाउंट्स ऑफिसर- 40000 से 140000

    असिस्टेंट मैनेजर-50000 से 160000

    मैटेरियल्स ऑफिसर-40000 से 140000

    इसके अलावा हाल ही में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( National Fertilizers Limited, NFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। यह परीक्षा 18 फरवरी 2021 को आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया था। यह रिजल्ट www.nationalfertilizers.com आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। वहीं परीक्षा और भर्ती प्रकिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।