Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Air Force Recruitment 2025: अग्निवीर वायु के पद पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो आज से शुरू, इन पात्रता की होगी जरूरतI

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:31 PM (IST)

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 11 जुलाई से आरंभ हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही आवेदन करने के लिए कक्षा बारहवीं गणित और भौतिकी जैसे विषय से उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए।

    Hero Image
    Indian Air Force Recruitment 2025: इतने चरणों में होगा चयन।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 11 जुलाई से आरंभ हो गए है। अगर आपका सपना भी भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु पद पर नौकरी करना हैं, तो आप आज से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि भारतीय वायुसेना की ओर से अग्निवीरवायु पदों की संख्या से संबंधित फिलहाल कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फीस का भुगतान करके आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    • अग्निवीरवायु के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
    • साथ ही उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस) आदि विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
    • उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित और भौतिकी में दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पूरा किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों ने किसी भी विषय से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण की हो।
    • भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फीस 550 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: IGI Aviation Services Recruitment 2025: एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा वेतन