Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CPO Exam 2024: दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती अधिसूचना जारी

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:02 AM (IST)

    आमतौर पर एसएससी सीपीओ परीक्षा (SSC CPO Exam) के तौर पर जानी जाने वाली दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 28 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    Hero Image
    SSC CPO Exam 2024: इस परीक्षा के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 (SSC CPO Exam 2024) की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 4 मार्च 2024 को जारी की गई परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सुरक्षा बल (SSB) में कुल 4187 सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CPO Exam 2024: आवेदन 28 मार्च तक

    आमतौर पर एसएससी सीपीओ परीक्षा (SSC CPO Exam) के तौर पर जानी जाने वाली दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 28 मार्च तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    SSC CPO Exam 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

    एसएससी सीपीओ परीक्षा 2024 (SSC CPO Exam 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिसूचना आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए इस भर्ती परक्षा की अधिसूचना देखें।