SRCC DU Recruitment 2023: आज ही करें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 29 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन
SRCC DU Recruitment 2023 दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) द्वारा विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ...और पढ़ें

SRCC DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) द्वारा विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 11 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
SRCC DU Recruitment 2023: गेस्ट फैकल्टी के तौर पर होनी है भर्ती
कॉमर्स की पढ़ाई के लिए देश के टॉप 10 कॉलेजों में उच्चतर स्थान रखने वाले श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स द्वारा कॉमर्स, अंग्रेजी, ईवीएस और पॉलिटिकल साइंस विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 29 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। हालांकि, इन पदों पर गेस्ट बेसिस पर भर्ती होनी है और निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को 1,500 रुपये प्रति लेक्चर का मानदेय दिया जाएगा, जो कि किसी भी परिस्थिति में 50 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा। साथ ही, उम्मीदवारों को नियमित शिक्षकों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते, पेंशन, ग्रेच्युटी, लीव, आदि नहीं दिए जाएंगे।
SRCC DU Recruitment 2023: कहां और कैसे करें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 29 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन?
ऐसे में जो उम्मीदवार श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के विभिन्न विभागों के लिए निकली असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट, srcc.edu पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।