Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT Department Recruitment: आयकर विभाग दिल्ली में 21 मल्टी टास्किंग स्टाफ, टैक्स असिस्टेंट और स्टेनो की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 01:34 PM (IST)

    IT Department Delhi Recruitment 2021 आयकर विभाग नई दिल्ली द्वारा मंगलावर 5 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार तीनों पदों की कुल 21 रिक्तियों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

    Hero Image
    आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IT Department Delhi Recruitment 2021: यदि आप आयकर विभाग दिल्ली में सरकारी नौकरी इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आयकर विभाग कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा टैक्स असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभाग द्वारा मंगलावर, 5 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, तीनों पदों की कुल 21 रिक्तियों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें आवेदन

    उम्मीदवारों को आयकर विभाग, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट, incometaxindia.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिये गये ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में 5 अक्टूबर 2021 तारीख से साथ दिये गये लिंक से सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन को डाउनलोड करना होगा। हालांक, उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से आयकर विभाग, दिल्ली भर्ती 2021 विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संल्गन करते हुए 15 नवंबर 2021 तक इस पते पर जमा कराएं – डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंकम टैक्स (हेडक्वार्टर्स-पर्सोनेल), रूम नंबर-378ए, सी. आर. बिल्डिंग, आईपी इस्टेट, नई दिल्ली – 110002।

    इस लिंक से डाउनलोड करें भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म

    पदों की संख्या और शैक्षणिक योग्यता

    मल्टी टास्किंग स्टाफ – 5 पद – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

    टैक्स असिस्टेंट – 11 पद – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता। साथ ही, 8000 KDPH की डाटा एंट्री स्पीड।

    स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 – 5 पद - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट का डिक्टेशन लेने और अंग्रेजी 50 शब्द प्रति मिनट की गति से और हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन की क्षमता।

    साथ ही, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।