IDPL Gurugram Recruitment 2022: आईडीपीएल गुरूग्राम में निकली एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती
IDPL Gurugram Recruitment 2022 गुरूग्राम स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक फॉर्मा सेक्टर की कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने मैनेजर एग्जीक्यूटिव. सेफ्टी सुपरवाइजर और ईटीपी ऑपरेटर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IDPL Gurugram Recruitment 2022: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में दिल्ली-एनसीआर में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) में से एक फॉर्मा सेक्टर की कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल), गुरूग्राम ने अपने कॉर्पोरेट ऑफिस और गुरूग्राम व भुवनेश्वर स्थित संयंत्रों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा आज, 16 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार कंपनी सेक्रेट्री, मैनेजर/डिप्टी मैनेजर (लीगल), फाइनेंस मैनेजर, एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस), जनरल मैनेजर, सेफ्टी सुपरवाइजर और ईटीपी ऑपरेटर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
आईडीपीएल गुरूग्राम भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया
आईडीपीएल गुरूग्राम द्वारा विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, idplindia.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 17 मार्च 2022 तक इस पते पर जमा कराएं – पर्सोनेल मैनेजर, आइडीपीएल कॉर्पोरेट ऑफिस, आइडीपीएल कॉम्पलेक्स, डुंडाहेड़ा, ओल्ड दिल्ली-गुड़गांव रोड, गुरूग्राम (हरियाणा) – 122016।
आईडीपीएल गुरूग्राम भर्ती 2022 विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक
आईडीपीएल गुरूग्राम भर्ती 2022: पदों के अनुसार योग्यता और सैलरी
- कंपनी सेक्रेट्री – आइसीएसआइ की सदस्यता, 5 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 55 वर्ष। सैलरी 45 से 50 हजार।
- मैनेजर/डिप्टी मैनेजर (लीगल) – एलएलबी / एलएलएम। सम्बन्धित कार्य का 8 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 55 वर्ष। सैलरी 38 हजार से 50 हजार प्रतिमाह।
- मैनेजर (फाइनेंस) – सीए / सीएमए / आइसीडब्ल्यूए। सम्बन्धित कार्य का 8 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 62 वर्ष। सैलरी 45 हजार से 50 हजार प्रतिमाह।
- एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) – बीकॉम / एमकॉम। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष। सैलरी 20 हजार से 22 हजार प्रतिमाह।
- जनरल मैनेजर – स्नातक / परास्नातक। सम्बन्धित कार्य का 10 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 62 वर्ष। सैलरी 60 हजार से 65 हजार प्रतिमाह।
- सेफ्टी सुपरवाइजर और ईटीपी ऑपरेटर – 12वीं/स्नातक और इंडस्ट्रियल सेफ्टी या मेकेनिकल में डिप्लोमा। सम्बन्धित कार्य का 2 वर्षों का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष। सैलरी 22 हजार से 25 हजार प्रतिमाह।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।