Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही करें दिल्ली में 10 हजार होम गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन, 12वीं पास के लिए के लिए मौका

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:45 AM (IST)

    दिल्ली गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा जारी होम गार्ड स्वयंसेवकों भर्ती (Delhi Home Guard Recruitment 2024) अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Home Guard Recruitment 2024: उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल, dghgenrollment.in पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली होमगार्ड भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। दिल्ली सरकार के गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा 10 हजार से अधिक होम गार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती (Delhi Home Guard Recruitment 2024) के लिए आवेदन 24 जनवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Home Guard Recruitment 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?

    दिल्ली होम गार्ड भर्ती (Delhi Home Guard Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा इस भर्ती के लिए लॉन्च किए गए आधिकारिक पोर्टल, dghgenrollment.in पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आवेदन से पहले अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

    Delhi Home Guard Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए के लिए मौका

    दिल्ली गृह रक्षक महानिदेशालय द्वारा जारी होम गार्ड स्वयंसेवकों भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, आयु 20 से 45 वर्ष के बीच (यानी जन्म 01-02-1979 से पहले तथा 01-01-2004 के बाद नहीं) हुआ हो। अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानदण्डों को भी पूरा करना होगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (Delhi Home Guard Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - India Post Recruitment 2024: डाक विभाग उत्तर प्रदेश सर्किल में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, इस फॉर्म से करें आवेदन 16 फरवरी तक